Wednesday, September 24

विदिशा– बारिश से संजय सागर व सगड़ बांध लबालब

qqqqqqqq

 

विदिशा। जिले में हो रही बारिश से शमसाबाद के दोनों बांधों में लबालब पानी भर गया है। संजय सागर बांध में पानी भर जाने से तीन गेट खोल दिए गए हैं तो इसी तरह सगड़ बांध में भी तेजी से पानी आने से उसके जलस्तर को बनाए रखने के लिए चार गेट खोले गए हैं। इससे अब बांधों के कैचमेंट एरिया में पानी भरने लगा है। जिले में 1133 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है