Wednesday, September 24

विदिशा की जनसभा में सीएम ने व्‍यापमं घोटाले पर दी सफाई –

cm-vidisha-road-show-5o_2015810_13219_10_08_2015विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा को अनोखा शहर बनाया जाएगा। इसके लिए 846 करोड़ रुपए के काम मंजूर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट की तर्ज विदिशा को सीएम स्मार्ट सिटी बनाएंगे। सीएम ने व्यापमं को लेकर जनसभा में सफाई दी कि भर्ती गलती हुई है लेकिन वह भी 0.001 फीसदी की।

मुख्यमंत्री ने यह बात विदिशा नगर पालिका के चुनाव प्रचार के दौरान आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मोदीजी आज देश ही नहीं दुनिया के नेता बन गए हैं।

इसे हमने सुधारने के लिए जांच शुरू की लेकिन कांग्रेस हम पर ही झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रही है। माधवगंज पर आयोजित जनसभा में विधायक विश्वास सारंग, सूर्यप्रकाश मीणा, कल्याण सिंग दांगी, वीरसिंग पवार आदि भी उपस्थित थे। सभा के बाद सीएम का रोड शो भी हुआ जिसमें अपार भीड़ दिखाई दी।