गुलाबगंज (विदिशा)। जिले के गुलाबगंज में एक युवक को दांगी परिवार के लोगों ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने लात मारे जाने का विरोध किया था। आरोपियों ने युवक को घर से बाहर निकालकर पीट-पीटकर मारा।
जानकारी के मुताबिक बैजनाथ काछी नामक युवक समीपस्थ ग्राम बर्री में रहता है और उसकी पत्नी शांति बाई, छह महीने व तीन साल का बच्चा भी है। रविवार की दोपहर बैजनाथ को बलराम दांगी ने किसी बात पर लात मार दी थी। इसका बैजनाथ ने विरोध किया और कहा कि लात क्यों मार रहे हो। बस क्या था, इस बात को बलराम और उसके घर वालों ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया।
रविवार की रात बलराम, अपने साथियों शंभू, रघुराज दांगी के साथ बैजनाथ के घर पहुंचा। उसे बाहर निकाला और लाठियों से पीटने लगे। जब तक वह बेहोश नहीं हो गया वे लोग पीटते रहे। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ पति को छोड़ने के लिए उनकी गुहार लगाती रही लेकिन वे नहीं रुके। पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है