Wednesday, September 24

चीन का बड़ा ऐलान, होगी 3 लाख सैनिकों की कटौती

china_03_09_2015बीजिंग। दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के 70 साल पूरे होने पर चीन में विशाल सैन्य आयोजन हो रहा है। बीजिंग के ऐतिहासिक थियानमेन चौक पर सैन्य परेड निकाली जा रही है। इस बीच, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चीन तीन लाख सैनिकों की कटौती करेगा।

जिनपिंग ने अपने संबोधन में वैश्विक शांति का आह्वान भी किया है। उन्होंने जोर देकर कहा, चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और कभी भी विस्तार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन नायकत्व की भूमिका भी नहीं तलाशेगा.

बकौल जिनपिंग, हम चीन के लोग शांतिप्रिय हैं। चीन भले ही कितना ही शक्तिशाली क्यों ना हो जाए फिर भी हम कभी विस्तार या नायकत्व नहीं करेंगे। चीन ने जो सहा है वह किसी और राष्ट्र पर कभी नहीं थोपेगा।

 

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व में शांति का आह्वान करते हुए कहा, युद्ध एक शीशा है जिसमें देखकर हम शांति का असल मूल्य समझ सकते हैं।