Wednesday, September 24

गूगल ने बदला अपना लोगो, आपने देखा क्या ?

नई दिल्ली। भारतीय मूल के सुन्दर पिचई गूगल सीईओ बनने बाद गूगल में बदलाव आने शुरू हो चुके हैं। एल्फाबेट कंपनी के नेतृत्व में शुरू करते हुए गूगल ने सबसे पहले अपना लोगो बदला है। गूगल ने पिछले 17 सालों में कई सारे बदलाव किए हैं, लेकिन उसके लोगो में यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है जिसे बिल्कुल नए डिजाइन में बनाया गया है।

google-logo-55e66409538ae_l