
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दागी और करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। तीनों ही प्रमुख दल, आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस, दागियों को टिकट देने में पीछे नहीं हैं। आप ने कुल 70 में से सबसे ज्यादा 44 (62.85%) दागी नेताओं को टिकट दिया है जिनमें से 29 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 29 (41.42%) दागी उम्मीदवारों में 13 और भाजपा के 20 (28%) दागी प्रत्याशियों में से 9 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। चुनाव नामांकन के साथ दाखिल हलफनामों का विश्लेषण के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाग लेने वाले सभी 699 उम्मीदवारों के सेल्फ एफिडेविट का विश्लेषण किया है। यह आंकड़े उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्रों पर आधारित हैं।