
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के दिन बड़ा हादसा हो गया। संगम नोज पर लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में 17 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई, हालांकि मेला प्रशासन ने अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे के तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है।
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी VIP श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे, जिससे आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा से समझौता हुआ। उन्होंने मेला क्षेत्र की सुरक्षा सेना को सौंपने की मांग की है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने मांग की कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा सेना को सौंप दी जाए।