
अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ( Elon Musk) के बीच मतभेद उभरने लगे हैं। मतभेद की वजह 500 अरब डॉलर का ‘स्टारगेट प्रोजेक्ट’ (Star Gate project) है, जिसका ऐलान ट्रंप ने पद संभालने के अगले ही दिन किया था। इस प्रोजेक्ट से पूरी तरह अलग रख कर डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने मस्क को बड़ा झटका दिया है। इसके बाद मस्क ने अमरीकी सरकार के इस बड़े प्रोजेक्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (AI Infrastructure) मजबूत करने के लिए लाए गए इस प्रोजेक्ट को लेकर चैटजीपीटी के निर्माता और ओपनएआई के चेयरमैन सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और मस्क सोशल मीडिया पर आमने-सामने हो गए। मस्क ने आलोचना के अंदाज में एक्स पर लिखा, ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल जैसी कंपनियों के पास इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त धन नहीं है।
ऑल्टमैन ने मस्क के दावों को पूरी तरह गलत बताते हुए उन्हें सुझाव दिया कि मस्क को देश के हितों को अपने हितों से आगे रखना चाहिए। मुझे पता है कि देश के लिए जो अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए बेहतर नहीं हो सकता। मस्क की आलोचना के बारे में जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं बस इतना जानता हूं कि मैं अपने 80 अरब डॉलर के लिए खुश हूं।
अमरीका की तीन बड़ी कंपनियां ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपनएआइ की साझेदारी में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। इसका मकसद अमरीका में एआइ के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। इस पर करीब 43 लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा। माना जा रहा है कि यह आइटी सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगी।