
देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र यहां शुक्रवार से विधानसभा में शुरू होने वाली दो दिवसीय युवा संसद में भागीदारी करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सुबह दस बजे युवा संसद की शुरुआत करेंगे। ये युवा राष्ट्रीय पर्यावरण विषय पर दो दिन तक चर्चा करेंगे। देवनानी ने बताया कि युवा संसद के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण पर देश के युवाओं को समाज में शाश्वत विकास एवं पर्यावरणीय स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं का चयन करने के लिए स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट ने देश में तीन स्तरों पर एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रथम स्तर पर देशभर से कुल 162 विश्वविद्यालयों से 45600 प्रतिभागी जुड़े। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागी का क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।