
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही 28, 29 और 30 जनवरी 2025 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने की संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बता दें कि NTA द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी है। परीक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनका पालन करें। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण ले जाना होगा। ध्यान रहे ऐसा नहीं करने पर इंट्री नहीं मिलेगी।