Monday, September 22

प्रदेश में पहले 8 लाख 47 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 3 हजार 384 आवासों की स्वीकृति देने आए हैं।

केन्द्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के आवास के हक को मारने का प्रयास किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास देने का वादा किया। अब इस दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 8 लाख 47 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 3 हजार 384 आवासों की स्वीकृति देने आए हैं। उन्होंने मंच से नए वित्तीय वर्ष में इतने ही नए आवासों की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन आवासों के लिए भी जरूरी औपचारिकताएं अभी से पूरी कर ले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में पांच साल चुनाव चलता रहता है। इससे विकास में बाधा आती है। ऐसे में एक देश एक चुनाव बेहद जरूरी है। इससे देश में तरक्की आएगी। उन्होंने कहा कि सभी इसका समर्थन करें और जन जागरूकता के लिए अभियान भी चलाएं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां नगपुरा में मोर मकान मोर अधिकार समेलन में शामिल हुए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक जगदलपुर किरण देव सिंह, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू मौजूद थे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को समानित किया गया। ड्रोन दीदियों और लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई।