Monday, September 22

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने वज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद से तापमान बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोग भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद मंडल के साथ अधिकतर जिलों में तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। लेकिन अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मानसून का दौर एक बार फिर शुरू होगा। बारिश थमने के बाद शुरू हुई उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार को पूर्वी यूपी से शुरू हुई बारिश बुधवार के बाद प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंच जाएगी। कुल मिलाकर सितंबर का आखिरी सप्ताह खुशनुमा रहने वाला है।