अमरोहा जिले में ऑपरेशन झोलाछाप के दौरान पकड़े गए अवैध क्लीनिक के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी छापेमारी के दौरान अफसरों को कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका था। सोमवार को डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर नोडल अधिकारी डा. शरद कुमार व औषधि निरीक्षक रूचि बंसल की संयुक्त टीम ने डिडौली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों व अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने कस्बा जोया के मोहल्ला चौधरियान में विजय सिंह को बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक चलाते हुए पकड़ा था। क्लीनिक सील करने से पहले टीम ने चिकित्सा संबंधी अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं पाए। वहीं, मौके पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ भी नहीं था। लिहाजा टीम ने बाद में क्लीनिक को सील कर दिया था। बाद में नोडल अधिकारी ने डिडौली कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में विजय सिंह के खिलाफ मेडिकल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।