Monday, September 22

सीएम ने किया ऐलान रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी होगी गठित, MP को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी डबल इंजन सरकार

सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन में मेट्रो (Indore-Ujjain Metro Project) का काम पूरा हो जाएगा। मालवा में इंदौर(Indore), धार(Dhar), उज्जैन(Ujjain) और देवास (Dewas) के कुछ हिस्से मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित होंगे। प्रधानमंत्री (Prime Minister) की अमृतकाल 2047 को लेकर कल्पना के अनुरूप 4 महानगरों की आउटलाइन फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है।

सबसे अच्छी स्थिति इंदौर और उज्जैन की है। अब सुनियोजित विकास की कार्ययोजना बनेगी। रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन होगा।ये बातें इंदौर विकास की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कही। उन्होंने कहा, इंदौर का देश में विशेष स्थान है।एमपी की आर्थिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। मेट्रोपोलिटन सिटी में भविष्य की विस्तार योजना है। इसमें रेल, सड़क, हवाई मार्ग के साथ औद्योगिक, आवासीय, व्यावसायिक के साथ पीएसपी के क्षेत्र में काम होगा।