Monday, September 22

कानपुर में रेल पटरी पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को विस्फोट से उड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से हादसा होने से बच गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम कर ली। घटना में आतंकियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई। सिलेंडर से टकराने के बाद जोरदार आवाज आई। इसके पहले ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने इस संबंध में लिखा पड़ी करते हुए मेमो दिया की ट्रेन से कोई चीज टकराई है। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लगभग 200 मीटर दूर भरा सिलेंडर बरामद हुआ।

आज रात कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते हुए होते बच गई। जब रेल पटरी पर रखे गैस से भरा सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई। इसके पहले ड्राइवर ने पटरी पर कुछ रखा देख गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन रुकते रुकते गाड़ी सिलेंडर से टकरा गई और सिलेंडर दूर जा गिरा।

इस संबंध में ड्राइवर ने मेमो देकर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कन्नौज आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा भी मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान रेल पटरी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर भरा सिलेंडर मिला। इसके साथ ही पेट्रोल और बारूद भी मौके पर मिला। पास में ही झोला में पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस आदि रखा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना में आतंकियों का हाथ से भी इंकार नहीं किया गया है।