Monday, September 22

Mutual Fund ( 40.16% का रिटर्न ) v/s Deposit Scheme ( 6.56% ) का रिटर्न ।

बैकों में कुल जमा राशि का 47% बुजुर्ग खाताधारकों का है। युवा बेहतर रिटर्न के लिए निवेश के दूसरे विकल्पों जैसे शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की तरफ आकर्षित हैं और यह आकर्षण आगे भी बने रहने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार के निवेशकों की औसत आयु सिर्फ 32 वर्ष है। 40% निवेशकों की आयु तो 30 वर्ष से भी कम है।

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक की जमा स्कीमों (तीन वर्ष की अवधि के लिए) पर ब्याज दर 5.45% था, जबकि देश के सभी म्यूचुअल फंड्स पर समग्र तौर पर रिटर्न 46.37त्न मिला। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में सीधे शेयरों में निवेश करने पर औसत रिटर्न 24.85% मिला। म्यूचुअल फंड्स पर निवेशकों को 40.16त्न का रिटर्न मिला। जबकि इस साल तीन वर्ष की बैंक सावधि जमा स्कीमों पर 6.56% ही रिटर्न मिल रहा है।