
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर पटवारी भर्ती घोटाले का जिन्न निकलकर सामने आया है। लगातार पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर भाजपा पर हमलावर रहने वाली कांग्रेस ने इस बार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए भाजपा सरकार पर सॉल्वर गैंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा सरकार के 18 साल में हुए हर घोटाले की जांच की जाएगी।
पटवारी भर्ती घोटाले पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा
रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर मध्य प्रदेश की करोड़ों युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं। सुरजेवाला ने पटवारी भर्ती घोटाले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इसका खुलासा 4 अप्रैल 2023 को ही हो गया था और ग्वालियर में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी लेकिन फिर भी 15 मार्च से 25 अप्रैल तक परीक्षा कराई गई। सुरजेवाला आरोप लगाया है कि खुलासा होने के बाद भी परीक्षा इसलिए कराई गई क्योंकि सॉल्वर गैंग को शिवराज सरकार का संरक्षण मिला हुआ था।
कांग्रेस सरकार आने पर हर घोटाले की जांच- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने पटवारी भर्ती घोटाले का खुलासा करते हुए ये भी कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भाजपा सरकार के पिछले 18 सालों में जितने भी घोटाले हुए हैं उनकी जांच कराई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी जांच कराएंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सुरजेवाला ने भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाला, डीमेट घोटाला, नर्सिंग भर्ती घोटाला, नर्सिंग परीक्षा घोटाला, पटवारी घोटाला की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है।
