Tuesday, September 23

तोगड़िया के पश्चिम बंगाल में घुसने पर ममता ने लगाया बैन

praveen-togadia_142794430 (1)
कोलकाताविश्व हिंदू परिषद यानी विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के पश्चिम बंगाल में घुसने परममता बनर्जी सरकार ने रोक लगा दी है। इस मामले में सरकार के गृह विभाग ने सभी जिला प्रशासन को नोटिस भेजा है। नोटिस पर गृह सचिव वासुदेव बनर्जी ने दस्तखत किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि अगर तोगड़िया राज्य में घुसने की कोशिश करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। राज्य सरकार का कहना है कि तोगड़िया के राज्य में प्रवेश और रैलियां करने से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। बता दें कि गृह विभाग का जिम्मा भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही संभालती हैं। इसके पहले कर्नाटक और असम सरकार भी तोगड़िया की राज्य में एंट्री पर बैन लगा चुकी हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक तोगड़िया को तीन अप्रैल को बंगाल के दौरे पर आना है। कोलकाता में उन्हें चार अप्रैल को एक मीटिंग में भाग लेना है। उसके बाद पांच अप्रैल को उनका रायगंज जिले में भी एक कार्यक्रम है। ममता सरकार के कदम पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि क्या वह ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने से किसी को रोकनी की भी हिम्मत दिखाएगी।