उज्जैन. महाकाल के भक्तों के लिए अब उनके लाईव दर्शन करने के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा। मंदिर समिति ने बुधवार को महाकालेश्वर जोतिर्लिंग नाम से मोबाईल एप लांच कर दिया है। एप में भस्मारती बुकिंग से लेकर धर्मशाला की बुकिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ भस्मारती से लेकर शयन आरती तक श्रद्धालु लाईव दर्शन मोबाइल पर ही कर सकते है। इसके साथ ही एप के जरिए दान भी किया जा सकेगा।
महाकाल मंदिर समिति की हाईटेक सुविधा में बुधावर को एक और सुविधा श्रद्धालुओं को मिल गई है। महाकालेश्वर जोतिर्लिंग नाम से गुगल प्ले स्टोर पर एप लांच कर दिया है। एंड्रोइड मोबाईल यूजर्स अपने मोबाईल में प्ले स्टोर में महाकालेश्वर जोतिर्लिंग टाईप कर एप को डाउनलोड कर सकते है। समिति के आईटी प्रभारी धर्मेद्र यादव ने बताया की एप में दिए गए भस्मारती बुकिंग, धर्मशाला बुकिंग, लाईव दर्शन, डोनेशन सहित मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के फोटो वीडियो देख सकते है। यादव का कहना है की जल्द ही एप पर 151 विशेष दर्शन पास बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।