Tuesday, September 23

गंजबासौदा- योग चिकित्सा शिविर का आयोजन

bpl-n2246210-largeगंजबासौदा

भारतस्वाभिमान एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा न्यू सिंधी कॉलोनी सत्संग भवन में एक दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। योग शिक्षक पराग पुरोहित ने भस्त्रिका, कपालभांति, नाडी शोधन, अनुलोम-विलोम, कुंडलिनी ध्यान, नाद योग का प्रशिक्षण दिया। मलेरिया, स्वाइन फ्लू आदि से बचने के लिए नीम, तुलसी, गिलोय, दालचीनी, लोंग का बराबर मात्रा में काढ़ा बनाकर पीने की सलाह दी। साथ ही साधकों को प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में गाय के गोबर से बने कंडे पर हवन सामग्री देसी घी से गायत्री मंत्र के साथ आहुतियां देने को कहा। नेत्रपाल सिंह तोमर ने गीता के माध्यम से हरि नाम संकीर्तन की महिमा बताई। ओपी प्रजापति ने औषधीय महत्व वाले पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हशमत राय, मोहन यादव, रेखा माधवानी, दीपा खटवानी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।