बासौदा| ग्रामनौधई और गमाखर में नए हाईस्कूल भवन का निर्माण पूरा हो गया है। दोनों भवनों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरु हो गई है।
इन भवनों का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल विकास प्राधिकरण की देखरेख में कराया गया है। दोनों ग्रामों में हाई स्कूल भवन होने के कारण छात्र- छात्राओं को परेशानी रही थी। नए भवनों को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। विकासखंड शिक्षाधिकारी गिरीश मिश्रा ने बताया नए भवन के निर्माण से जगह की समस्या सुलझ गई है।