Tuesday, September 23

सिरोंज–बारिश से दोबारा लौटी सर्दी

bpl-r2218991-largeसिरोंज| शनिवारशाम से शुरू हुआ रिमझिम और मध्यम गति की बारिश का दौर रविवार को दिनभर चलता रहा। लगातार बारिश के साथ ही सर्द हवाओं का दौर भी चला। इससे सर्दी फिर महसूस की गई।

दो दिन से छाए बादल शनिवार शाम से बरसना शुरू हुए। सारी रात रूक-रूक कर बारिश होती रही। रविवार को भी सुबह से ही शाम तक रिमझिम और मध्यम गति की बारिश हुई। बेमौसम बारिश की वजह से नागरिकों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया। लोग घरों से निकले भी तो छाता लेकर अथवा बरसाती पहनकर। रविवार का अवकाश होने की वजह से शहर की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहा। बरसात के साथ ही शहर में सर्द हवाओं का दौर भी चला। सर्द हवाओं की वजह से दिनभर लोग गर्म कपड़ों में दुबके दिखाई दिए।

बादकी फसलों को है फायदा

लगातारबारिश की वजह ने उन किसानों के चेहरों की रौनक बढ़ गई है जिन्होंने बाद में बोवनी की थी। जिन किसानों ने गेहूं की बोवनी की थी उन्हें इस बारिश से ज्यादा फायदा होगा। इस बार क्षेत्र के अधिकांश किसानों ने बाद में ही अपने खेतों में बोवनी की थी। पहले चरण में बोवनी करने वाले किसानों के लिए यह बारिश नुकसानदायक मानी जा रही है। अनेक इलाकों में मसूर और चने की कटाई शुरू हो गई है। खेतों में कटी रखी फसल के लिए यह बारिश नुकसानदायक है