शिमला। राज्य में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश आैर बर्फबारी ने मार्च महीने में ठंड के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। पांगी में हिमखंड गिरने से दो लोगों और की मौत हो गई है। प्रदेश में आैसत एक दिन में 2.8 मिमी बारिश होती है, वहीं राज्य में 57.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। यह आैसत से 1950 मिमी ज्यादा है।