Tuesday, September 23

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को हटाना लगभग तय

kejriwal_1425347786चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) में खींचतान के बीच योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राजनीतिक मामलों की कमेटी से हटाना लगभग तय हो गया है। 4 मार्च को होने वाली पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। कमेटी के अधिकांश सदस्य केजरीवाल के संयोजक बने रहने और प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव को राजनीतिक मामलों की कमेटी से हटाए जाने के पक्ष में है। वहीं इस मीटिंग में योगेंद्र यादव के खिलाफ पार्टी के खिलाफ खबरें लगवाने के संबंध में केजरीवाल कुछ रिकाॅर्डिंग्स भी पेश कर सकते हैं।दरअसल कुछ महीने पहले सुनाम में मीडिया से बातचीत में केजरीवाल के खिलाफ प्रशांत भूषण ने कुछ व्यंग्य कसा था। यह बात पार्टी को नागवार गुजरी। वहीं इसके बाद दिल्ली में एक अंग्रेजी अखबार में पार्टी की अंदरूनी स्थिति के बारे में खबर छपी। इसमें लिखा कि केजरीवाल अपने फैसले पार्टी पर थोप रहे हैं। केजरीवाल ने इस खबर की जांच खुद की। पत्रकार ने बताया कि उन्हें यह खबर योगेंद्र यादव ने दी थी। इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ बुलाया गया था। केजरीवाल ने यह बातें रिकॉर्ड कर लीं।