पर्थ. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जिम्बॉब्वे के खिलाफ डबल सेन्चुरी लगाने वाले वेस्ट इंडीज के आक्रामक बैट्समैन क्रिस गेल को आउट करने का कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। धोनी का कहना है कि गेल जैसे बैट्समैन को कंट्रोल करने के लिए कोई सेट फॉर्मूला नहीं बनाया जा सकता। आपको बता दें कि 6 मार्च को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला होना है और ग्रुप बी में टॉप पर रहने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है। टीम इंडिया अगर ग्रुप में टॉप पर रहती है, तभी उसे क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ए की सबसे कमजोर टीम मिलेगी, जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा