Monday, September 22

सिरोंज- पल्स पोलियो अभियान के पहले शहर में जागरूकता रैली निकाली गई

bpl-n2200571-largeरविवारको आयोजित पल्स पोलियो अभियान के पहले शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई।

बीएमओ आरएल दिनकर के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में शामिल स्वास्थ्य कार्यकर्ता हाथों में पोलियो अभियान से जुड़ी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के साथ चल रहे चौपहिया वाहनों से पोलियो अभियान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जा रही थी।

यह रैली पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर काला बाजार, कष्टम पथ, मुख्य बाजार, राज बाजार तथा पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस पुराना बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे