Tuesday, October 21

इंदौर में राहत की खबर 45 मरीज क्वारैंटाइन सेंटर से वापस घर पहुंचे ।

इंदौर – कोरोना से बुरी तरह प्रभावित शहर को लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर मिली। शनिवार को आई रिपोर्ट में महज 9 नए मरीज मिले, जो बीते 7 दिन में सबसे कम हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को 8 मरीज आए थे। इसके साथ ही शहर में कुल मरीजों की संख्या 890 हो गई है। हालांकि इसको लेकर कुछ पेंच हैं। दरअसल, शुक्रवार को 50 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में मरीजों की कुल संख्या 892 बताई थी। शनिवार को इसे घटाकर 881 कर दिया। बाद में सीएमएचओ ने स्पष्टीकरण दिया कि शुक्रवार को जो 50 की सूची आई थी, उसमें 11 मरीज दूसरे जिलों के थे, इसलिए उन्हें हटा दिया। इधर, एक उपचाररत मरीज की मौत भी हुई।