Tuesday, October 21

हिन्दू सम्राट शिवाजी की भूमि मे संतो की हत्या।

महाराष्ट्र के पालघर मे हुई संतो की निर्मम हत्या ने महाराष्ट्र की भूमि पर ही प्रश्न चिन्ह खडे कर दिया हे ।जो महाराष्ट्र की पुलिस अपने आपको देश की सबसे योग्य पुलिस समझती हे उसके सामने भीड किसी निर्दोष संत पर बेरहमी से हमला करती हे संत अपने आपको बचाता नजर आ रहा हे । यह सव कैसी हैवानियत हे जव रक्षक ही भक्षक बनते नजर आ रहे हे।

जिस महाराष्ट्र मे बालासाहेब की तूती बोलती थी ,जिसके रहते हिंदू अपने आप को सुरक्षित मानता था ,इसीलिए उन्हें हिंदू सम्राट भी कहते थे ,पर सत्ता की लालच ने उन्हीं के पुत्र को इतना गिरा दिया की वह उन लोगों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया ,बालासाहेब की पूरी प्रतिष्ठा अपने निज स्वार्थ मे बरबाद कर दी।

आज संतो की हत्या से पूरा हिंदू समाज स्तम्भ हे ओर दुखी भी ,वैसे इस तरह कु घटना मानव समाज के लिए कहीं से भी सही नहीं की जा सकती ऐसी घटना कहीं भी किसी के साथ नहीं होनी चाहिए।

उद्धव सरकार जव से आई हे वह निरंतर हिंदुओं के खिलाफ बोलती नजर आ रही हे ओर ऐसा लग रहा हे उद्धव मात्र कठपुतली वन कर रह गये हे ओर खेल कोई ओर खेल रहा है।