
जयपुर | कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन का आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया हैं ताकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके | लेकिन इस वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने में सरकार विफल होती नजर आ रही हैं क्योँकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं | राजस्थान में पिछले 12 घंटे में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें 4 केस मंगलवार सुबह सामने आए। इनमें दुबई से झुंझुनू लौटे के एक 44 साल के व्यक्ति, अजमेर में पंजाब से लौटे युवक की 17 साल की बहन, डूंगरपुर में पहले पॉजिटिव मिल चुके युवक के 65 साल के पिता और जयपुर में 60 साल की महिला शामिल हैं। इससे पहले सोमवार देर रात 9 पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच गई है।