Tuesday, October 21

निजामुद्दीन स्थित मरकज में धार्मिक आयोजन में 2 हजार लोग जमा हुए थे, इनमें 200 कोरोना संदिग्ध

नईदिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन पूरी तरह से फ़ैल होता नजर आ रहा हैं देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 1 से 15 मार्च तक 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के लोग भी शामिल थे। 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे हुए थे। इनमें से 200 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। संदिग्धों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन्हें सर्दी, खांसी और जुकाम की शिकायत है। मरकज में रुके लोगों में से ज्यादातर अपने देशों और भारत स्थित शहरों में लौट गए थे। लौटकर गए लोगों में से 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, मृतक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, नगर निगम और पुलिस की टीमें यहां से लोगों को निकाल रही हैं।