
रोहतक | कोरोना वायरस से जूझ रहे हरियाणा में शनिवार को राहत की बड़ी खबर आई। विभिन्ना अस्पतालों में भर्ती छह लोग कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे हैं। पूरी तरह फिट घोषित किए जाने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना को हराने वाले इन योद्धाओं में पांच केस गुरुग्राम के और एक केस फरीदाबाद जिले का है। अब ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 लोग पीड़ित हुए हैं जिनमें छह लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके, जबकि 14 विभिन्ना अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।