Thursday, October 23

कोरोना से सुरक्षा के लिए लॉक डाउन जरूरी – पीएम मोदी

नईदिल्ली | कोरोना वयरस के प्रकोप के बीच आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे हैं अपने मन की बात पीएम मोदी ने लॉक डाउन को लेकर जनता से माफ़ी मांगी और कहा के ये कोरोना से सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी हैं | पीएम मोदी ने आगे कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इसके सिवाय कोई चारा नहीं था। किसी का ऐसा करने का मन नहीं करता, लेकिन मुझे आपके परिवार को सुरक्षित रखना है। इसलिए दोबारा क्षमा मांगता हूं। 24 मार्च को मोदी ने देश के नाम संबोधन में 21 दिन (14 अप्रैल) तक पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। 22 मार्च को मोदी की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू था, लेकिन शाम को कई स्थानों पर लोग सड़कों पर देखे गए थे।