
करांची | पूरी दुनिया में तेजी से फैले कोरोना बायरस से लड़ने के लिए सभी देश जी जान से लगे हुए हैं, तो वही दूसरी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस के आगे अपने हाथ खड़े कर दिये हैं | पाक सरकार एक बार फिर दुनिया के आगे हाथ फैलाने को मजबूर हो गई है। सरकार ने कोरोना से बिगड़े देश के आर्थिक हालात से निपटने के लिए तीन मल्टीनेशनल कर्ज दाताओं से 3.7 अरब डॉलर (26 हजार करोड़) का अतिरिक्त कर्ज मांगा है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 को पार कर चुकी है और अब तक 8 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।