
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब पिछली बार भारत आए थे, तो उनकी इस यात्रा पर अमेरिका ने करीब 1000 करोड़ रुपए (200 मिलियन डॉलर) खर्च किए थे। माना जा रहा है कि इस बार ओबामा की भारत यात्रा के दौरान यह खर्च बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। इसके लिए फिलहाल अनुमान ही लगाए जा सकते हैं। हालांकि, ओबामा के साथ पिछली भारत यात्रा के दौरान आए काफिले और इस बार आ रहे काफिले में काफी फर्क है। जानकार मान रहे हैं कि सुरक्षा इंतजामों पर खर्च कई गुना ज्यादा होगा। ओबामा की सुरक्षा में लगी ‘डॉग ऑफिसर्स’ स्क्वॉड भारत पहुंच गई है। इसे इलीट k-9 कहा जाता है।courtesy bhaskar