Sunday, October 19

अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में हुआ आतंकी हमला, चार की मौत

काबुल | अफगानिस्तान के काबुल में स्थित एक गुरुद्वारे में कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी इस हमले में चार लोगो के मारे जाने की खबर हैं | इस हमले को आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि पूर्व में इस आतंकी संगठन के हमलों को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने घटना के बारे में बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर तैनात थी और सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे लेकिन उसके बाद भी बंदूकधारी अपने मंसूबे में कामयाब रहे और बेगुनाह श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर दी. अफगानी सांसद नरेंद्र सिंह खालसा ने घटना के बारे में बताया कि जब हमला हुआ, उस वक्त वे गुरुद्वारे में मौजूद थे. वे किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हैं.