
भोपाल | मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं | आज भोपाल में कोरोना पोजिटिव एक और केस सामने आया हैं | पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। इसके पहले पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो हो गई है। बुधवार सुबह इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले हैं, सुबह 4 बजे इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। इनमें से एक मरीज उज्जैन की है, इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इंदौर के पांच मरीजों में से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती है|