
ग्वालियर/शिवपुरी | मध्यप्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना से संक्रमित दो नए केस सामने आये हैं, जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगो की कुल संख्या 9 हो गयी हैं | दोनों जिलों में संक्रमित लोगो के सामने आने पर दोनों जिलों को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया हैं | कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के इलाज का एक्शन प्लान तैयार लिया गया है। इसके लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल को खाली कराया जाएगा। इसमें 600 बैड रिजर्व किए गए हैं। अन्य 200 बैड पर अभी मरीज हैं, जिन्हें दो दिन में कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को रीजनल कोरोना पेशेंट ट्रीटमेंट सेंटर बनाया जाएगा। हमीदिया में इलाज के लिए तीन यूनिट बनेंगी। प्रदेश में अभी छह कोरोना पॉजिटिव मरीज जबलपुर, एक भोपाल और एक-एक ग्वालियर व शिवपुरी में मिल चुके हैं। 46 जिलों में लॉकडाउन है। कोरोना के 100 से ज्यादा संभावितों के सैंपल जांच के लिए भेज गए, जिनमें आज दो और संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जांच में 69 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 29 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा प्रशासन ने सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं।