
नईदिल्ली | दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अपने लोगो को बचाने के लिए पूरे देश जीजान से लगे हैं | इसी के चलते ईरान में कोरोना के कहर के बीच ईरान से भारतीय लोगों का नया जत्था वापस लौटा है. इस दल में 277 लोग शामिल है. भारत सरकार की पहल पर इन्हें विशेष विमान से जोधपुर लाया गया गया है. अगले 14 दिनों तक ये लोग आइसोलेशन में रखे जाएंगे. वतन वापसी करने वाले सभी भारतीयों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आभार जताया.इससे पहले 15 मार्च को ईरान से 234 भारतीयों का जत्था आया था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि ईरान में फंसे 234 भारतीय वापस भारत आ गए हैं. ईरान में भारतीय राजदूत और ईरान में भारतीय उच्चायोग के प्रयासों के लिए धन्यवाद. ईरानी अधिकारियों का भी धन्यवाद. इससे पहले 53 भारतीयों का एक समूह ईरान से भारत लौटा था.