Tuesday, October 21

ग्वालियर में कोरोना के दो संदिग्ध मिले मध्यप्रदेश में संख्या 7 हुयी

ग्वालियर | मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद अब प्रदेश इन आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं आज ग्वालियर में दो संदिग्ध लोग मिले मिले हैं जिससे अब इस वायरस से संक्रमित लोगो कुल आंकड़ा 7 हो गया हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर में विदेश से लौटे 2 लोगों की जांच रिपोर्ट में बोरोलाइन पॉजिटिव(कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षण) आई है। शिवपुरी निवासी एक युवक दुबई, दूसरा ग्वालियर के चाणक्यपुरी इलाके में रहने वाला अमेरिका से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के फिर से सैंपल लिए हैं। देर रात तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। इधर, पूरे संभाग में लॉक डाउन का असर देखा जा रहा है। पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।