गंजबासौदा | कोरोना वायरस के चलते बासौदा तहसील के सभी प्रमुख मंदिरो में ताले डाल दिए गए हैं और भक्तो से आग्रह किया गया हैं कि वह घर पर ही आराधना करे | पर शहर के बीच में जबरजस्ती बनाई गयी मस्जिद में नमाजियों द्वारा झुण्ड के रूप में आकर नमाज अदा की जा रही हैं | ऐसा लगता हैं की सरकार के नियम से ये लोग ऊपर हैं | पास ही में रहने वाले विकास जैन ने बताया की जब पूरा शहर बंद हैं और लोग सड़को पर निकलने से परहेज कर रहे हैं ऐसे में मस्जिद में पड़ी जाने वाली नमाज पर भी प्रतिबन्ध लगना चाहिए पर धार्मिक मामला होने के चलते कोई भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हैं बैसे भी ये मस्जिद अबैध रूप से बनाई गयी हैं दुःख की बात यह हैं की थाने से चंद कदम की दूरी पर मस्जिद में अदा होती नमाज प्रशासन को दिखाई नहीं दे रही हैं नागरिकों की सुरक्षा को कहते में डाला जा रहा हैं प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए |