Sunday, October 19

बस और ट्रक की टक्कर मे 11 की मौत कई घायल

रियो डि जेनेरियो/ब्राजील | क्षिण पूर्व ब्राजील के मिनास गैरेस राज्य में कल गलत दिशा से आ रहा एक ट्रक बस से जा टकराया इस हादसे में बस में सवार 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी | एबं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं | बताया जा रहा हैं की बस में सवार सभी प्लांट के मजदूर थे, जबकि ट्रक में सिर्फ ड्राइवर था। सभी घायलों को पीरापोरा के इंस्टीट्यूटो मेडिको लीगल (आईएमएल) में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है। फेडरल हाईवे पुलिस के मुताबिक, ‘‘बस नॉर्थईस्ट बाहिया से परकातू की तरफ जा रही थी। वहीं, ट्रक साओ गोतार्दो से बाहिया की तरफ लेकर जा रहा था। ट्रक में लगा टेकोग्राफ (उपकरण जो वाहन की स्पीड का रिकॉर्ड रखता है) खराब था। इसे बदला नहीं गया था। इस कारण कह नहीं सकते कि हादसे के वक्त स्पीड कितनी थी।’’ वहीं, बस कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘बस रोज की तरह अपने मार्ग पर थी और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।