Sunday, October 19

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं, 11वीं का रिजल्ट किया घोषित

भोपाल | मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने आज 9वीं, 11वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते बनीं स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन ही जारी करने का फैसला किया ताकि छात्र-छात्राएं घर बैठे ही अपने परीक्षा परिणाम देख सकें। गौरतलब है कि अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा केवल 10वीं और 12वीं यानी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम ही ऑनलाइन घोषित किया जाता था, लेकिन ये पहली बार हुआ है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन घोषित किए गए हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा जारी आदेश में 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित किए जाने की सूचना तो थी ही, लेकिन विद्यालयों में अवकाश के कारण बच्चे इस मुश्किल में थे कि वे रिजल्ट कैसे देख पाएंगे। इसके चलते सभी प्राचार्य को तय प्रपत्र में परीक्षा परिणाम स्कैन कर पीडीएफ फार्मेट में विमर्श पोर्टल vimarsh.mp.gov.in पर अपलोड करने को भी कहा गया।