Sunday, October 19

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हुयी तीसरी मौत

मुंबई | देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं देशभर में मरीजों की संख्या 427 हो गई है, इसमें 8 लोगों की मौत और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है. मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी. हालांकि, वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था. इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है.