
रायपुर| बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी सीजन की खेती को खासा नुकसान हो रहा है। अगले 12 घंटे में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बीती रात महासमुंद जिले के टुहलू क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। वहीं कोरबा में भी मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है। सुबह से आसमान में छाए बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी चलती रही। सुबह करीब नौ बजे हल्की बारिश हुई। शहर के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ी वहीं अनेक हिस्से सूखे रहे। पश्चिमी विक्षोभ की की वजह से मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है, जिससे एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है।
