
गोड्ड़ा/झारखण्ड | झारखण्ड के गोड्ड़ा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक सुंदरपहाड़ी के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
