
दंतेवाड़ा| छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर पर गुरुवार सुबह से नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। करीब एक घंटे से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। वहीं जवानों की इलाके में सर्चिंग अभी जारी है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर किरंदुल क्षेत्र में गमपुर के जंगलों पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बुधवार देर रात दंतेवाड़ा से डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को रवाना किया गया। जवान सुबह इलाके में सर्चिंग कर रहे थे कि इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
