
नईदिल्ली | सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली हैं। सरकार की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई अपने कार्यकाल के दौरान अयोध्या भूमि विवाद सहित राफेल लड़ाकू विमान और सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश समेत कई अहम मामलों पर फैसला सुनाने के लिए सुर्खियों में आए थे। गृह मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर रंजन गोगोई को राज्य सभा सदस्य के लिये मनोनीत करने की घोषणा की थी।
