
भोपाल | कोरोना वायरस को लेकर भोपाल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस ने लोगों को सावधान करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई अंजान व्यक्ति घर में आकर दवा का छिड़काव या अन्य तरीके से घर में धुसने की कोशिश करे तो उसको घुसने न दें। महानगरों में कुछ इस तरह के मामले सामने आए हैं। जहां पर लोग अपने आप को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर घर को सेनिटाइज करने के बहाने वारदात कर रहे हैं। इधर, विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को डीआईजी इरशाद वली ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया है। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लोगों से अपील है कि वे सेनिटाइजेशन करने के नाम पर अंजान लोगों को घर के अंदर प्रवेश न दें।
