Wednesday, October 22

छत्तीसग़ढ में कोरोनावायरस का पहला मरीज मिला

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आ गया हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उसे माता-पिता के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है और हाल ही में उसे लंदन की यात्रा की थी। सूत्रों के मुताबिक आज रात 2.30 बजे रायपुर एम्स के आइसलोलेशन में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बिलासपुर के सिम्स के कोरोना ओपीडी में गुरुवार को मुंबई से लौटे शहर के एक युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उसे आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। वहीं, ब्राजील और सिंगापुर से पहुंचने दो-दो लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश देते हुए निगरानी में रखा गया है।