
नईदिल्ली | मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सियासी उठापठक की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लगतार चल रही हैं आज भी इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी | । बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पूछा कि स्पीकर एनपी प्रजापति 16 बागी विधायकों के इस्तीफे पर कब निर्णय लेंगे, इस स्पीकर के वकील आज अपना पक्ष रखेंगे। उधर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है, भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उनके प्रदेश मुख्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया। इस मामले में कांग्रेस के आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिग्विजय सिंह सहित 8 मंत्री बेंगलुरु पहुंचे थे, लेकिन बागी विधायकों ने उनसे मिलने को इनकार कर दिया। उधर सीएम कमलनाथ का कहना है कि मैं केंद्रीय गृहमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को फोन से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो मुझसे बात नहीं कर रहे हैं ।